Road Accident: तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर, 4 की मौत

हरिद्वार: बुधवार देर रात हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में हरियाणा के रेवाड़ी निवासी चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति का इलाज ऋषिकेश स्थित एम्स में चल रहा है। हादसा बहादराबाद थाना क्षेत्र में शनि देव मंदिर के सामने हुआ।

रुड़की से आ रही यात्रियों की तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े - हल्द्वानी: मां का हाथ छुड़ाकर सड़क पर दौड़ा बच्चा, ई-रिक्शा की टक्कर से मौत

मृतकों के नाम

केहर सिंह

आदित्य

मनीष

प्रकाश

घायल

महिपाल, जिसे गंभीर हालत में ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है।

थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि ट्रक चालक फजलुर्रहमान भगवानपुर से 800 सीमेंट बैग लेकर ऋषिकेश के ढालवाला स्थित अंबुजा सीमेंट के गोदाम जा रहा था। ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर चालक वाशरूम गया था। इसी दौरान रुड़की की ओर से तेज रफ्तार कार आकर ट्रक के पीछे टकरा गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.