हल्द्वानी: मां का हाथ छुड़ाकर सड़क पर दौड़ा बच्चा, ई-रिक्शा की टक्कर से मौत

हल्द्वानी। बाजार में खरीदारी के दौरान मां का हाथ छुड़ाकर सड़क पार करने की कोशिश कर रहे पांच साल के बच्चे को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

शिवधाम कॉलोनी छड़ायल सुयाल निवासी प्रकाश पांडे अपनी पत्नी और पांच साल के बेटे रुद्राक्ष के साथ रहते हैं। हर शुक्रवार को उनके घर के पास साप्ताहिक बाजार लगता है। बीते शुक्रवार की शाम प्रकाश की पत्नी रुद्राक्ष को साथ लेकर बाजार में खरीदारी करने गई थी। खरीदारी के दौरान रुद्राक्ष ने अचानक अपनी मां का हाथ छुड़ा लिया और सड़क पार करने लगा। तभी एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी।

यह भी पढ़े - खेल महोत्सव में महिला हॉकी खिलाड़ी से दुष्कर्म, कोच गिरफ्तार

घटना के बाद घायल रुद्राक्ष को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार ई-रिक्शा चालक और वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस दर्दनाक घटना से परिवार और क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.