जेवर और बच्चे लेकर पत्नी प्रेमी संग फरार, पति ने लगाया अपहरण का आरोप

हल्द्वानी: एक महिला अपने बच्चों और करीब 20 लाख रुपये के जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। घटना का खुलासा तब हुआ जब सास मंदिर से लौटकर आई और घर पर ताला लगा हुआ पाया। पति ने अपनी पत्नी के एक रिश्तेदार पर बहला-फुसलाकर अपहरण का आरोप लगाया है। मुखानी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आनंदपुरी फेस-3, तल्ली बमोरी, मुखानी निवासी सचिन कुमार एक निजी कंपनी में काम करता है। वह अपनी पत्नी मीनू सिंह, 10 साल के बेटे, 6 साल की बेटी और मां के साथ रहता है। सचिन और मीनू की शादी 2013 में हुई थी।

यह भी पढ़े - Road Accident: तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर, 4 की मौत

24 दिसंबर की सुबह सचिन ड्यूटी पर गया हुआ था। कुछ देर बाद उसकी मां, जो मंदिर गई थीं, वापस लौटीं तो घर पर ताला लगा हुआ पाया। सचिन को इसकी जानकारी दी गई, और जब वह घर पहुंचा, तो देखा कि उसकी पत्नी दोनों बच्चों के साथ गायब थी। साथ ही घर से लगभग 20 लाख रुपये के जेवर भी गायब थे।

पति का आरोप

सचिन ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर पता किया, जिससे उसे जानकारी मिली कि उसकी पत्नी को उसके रिश्तेदार जयवीर सिंह ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। जयवीर, जो मिर्जापुर, शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है, फिलहाल सुल्तानपुरी, दिल्ली में रह रहा है।

आरोपित पर गंभीर आरोप

सचिन ने आरोप लगाया कि जयवीर का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है और उस पर पहले से कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मुखानी कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर जयवीर सिंह के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार महिला व बच्चों की तलाश जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.