Varanasi News: वाराणसी कैंट स्टेशन पर 42 लाख रुपये के साथ युवक गिरफ्तार

वाराणसी। गणतंत्र दिवस और प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर मंगलवार शाम वाराणसी जंक्शन (कैंट रेलवे स्टेशन) पर संदिग्ध यात्रियों की चेकिंग के दौरान जीआरपी ने प्लेटफॉर्म नंबर आठ-नौ से एक युवक को 42 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान युवक के कैरी बैग में पांच-पांच सौ रुपये के कुल 84 बंडल बरामद हुए।

कैरी बैग से मिले 42 लाख रुपये

जीआरपी के सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान वाराणसी के गायघाट थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी रितेश सेठ पुत्र दिनेश सेठ के रूप में हुई है। युवक के पास रुपये से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।

यह भी पढ़े - फतेहपुर: धर्म परिवर्तन का आरोप, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया, ग्रामीणों में हड़कंप

पूछताछ के लिए विभिन्न विभागों को दी गई जानकारी

पकड़े गए रुपये की जानकारी इनकम टैक्स विभाग, एटीएस, जीएसटी और आईबी को दी गई है। जीआरपी टीम रितेश से पूछताछ कर रही है। बरामद धनराशि के स्रोत और उपयोग के बारे में पूछताछ जारी है।

चेकिंग अभियान तेज

सीओ ने बताया कि महाकुंभ और गणतंत्र दिवस को देखते हुए वाराणसी कैंट स्टेशन पर सुरक्षा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में नियमित रूप से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इस दौरान ही युवक को संदिग्ध पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने तक युवक और बरामद धनराशि को हिरासत में रखा जाएगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.