फतेहपुर: धर्म परिवर्तन का आरोप, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया, ग्रामीणों में हड़कंप

फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लकड़ी गांव में देर रात धर्म परिवर्तन की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चंगाई सभा के दौरान मिली बाइबल की किताबें

लकड़ी गांव में देर रात चंगाई सभा आयोजित कर धर्म परिवर्तन कराने की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों के सदस्य मौके पर पहुंचे। बजरंग दल के प्रखंड संयोजक नरेंद्र हिंदू ने इस सभा की सूचना पाकर अपने साथियों के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचकर विरोध किया। सभा स्थल से बाइबल की किताबें और कुछ वाहन बरामद किए गए। बरामद बाइकों में से कुछ पर कौशांबी जिले की नंबर प्लेट पाई गई।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News चोरी की घटनाओं का सिलसिला जारी, अब बहादुरपुर में नकदी और जेवरों पर चोरों ने किया हाथ साफ

हिंदू संगठनों ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप

हिंदू संगठनों के मुताबिक, चंगाई सभा के नाम पर लोगों को गुमराह कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। उन्होंने सभा बंद करवाई और आयोजन स्थल से सामग्री को कब्जे में ले लिया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कई लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ के लिए सभी को थाने लाया गया। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद वस्तुओं की जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों में हड़कंप

धर्म परिवर्तन की घटना सामने आने के बाद गांव के लोग डरे और सहमे हुए हैं। पुलिस मामले की तह तक जाने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दे रही है। फिलहाल, पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.