Varanasi News: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो की मौत, सड़क के कट पर हुआ हादसा

वाराणसी। वाराणसी-आजमगढ़ हाईवे पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। गोला गांव के समीप सड़क के कट पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन पलट गए और दोनों चालकों की मौके पर ही जान चली गई।

जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 12:30 बजे चंदापुर निवासी 35 वर्षीय सुनील गुप्ता स्कॉर्पियो से वाराणसी से आजमगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गोला गांव के पास एक कट पर बाइक से अपने घर लौट रहे 32 वर्षीय नीरज यादव को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो सड़क पर पलट गई और दोनों वाहन चालकों को गंभीर चोटें आईं।

यह भी पढ़े - Lucknow Breaking: लोकबंधु अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर लगी आग, मरीजों में मची अफरा-तफरी

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से चोलापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान सुनील गुप्ता और नीरज यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि नीरज यादव अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था। इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.