Lucknow Breaking: लोकबंधु अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर लगी आग, मरीजों में मची अफरा-तफरी

लखनऊ। कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित लोकबंधु अस्पताल में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब अस्पताल के दूसरे माले पर स्थित एक वार्ड में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे वार्ड में भर्ती मरीज और तीमारदार घबराकर जान बचाने के लिए दौड़ पड़े।

आग की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गईं। आशियाना, सरोजनीनगर, आलमबाग, पीजीआई और हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल टीमें आग पर काबू पाने के लिए जुट गईं। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़े - Ballia News: दो चोर और कबाड़ी दुकानदार गिरफ्तार, चोरी का मोटर पंप और नकदी बरामद

55 मरीज थे भर्ती, दम घोंटू धुएं से भरा वार्ड

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि जिस फ्लोर पर आग लगी, वहां एनआईसीयू और महिला यूनिट है। उस वक्त वहां करीब 55 मरीज भर्ती थे। आग के कारण पूरा वार्ड दम घोंटू धुएं से भर गया था। मरीजों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से आसपास के अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद अस्पताल स्टाफ और पैरामेडिकल टीम ने तेजी से मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू किया। करीब 200 मरीजों को वहां से निकाला गया और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 2-3 गंभीर मरीजों को केजीएमयू के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। फिलहाल दमकल विभाग के अधिकारी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं और आग के कारणों की जांच की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.