- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- Varanasi News: माघी पूर्णिमा के दूसरे दिन भी काशी में श्रद्धालुओं की भीड़, रेलवे स्टेशन से घाटों तक
Varanasi News: माघी पूर्णिमा के दूसरे दिन भी काशी में श्रद्धालुओं की भीड़, रेलवे स्टेशन से घाटों तक उमड़ा जनसैलाब

वाराणसी। माघी पूर्णिमा के दूसरे दिन भी काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। कैंट रेलवे स्टेशन, गंगा घाट और गोदौलिया समेत शहर के प्रमुख इलाकों में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है। हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान और पूजा-अर्चना के लिए वाराणसी पहुंचे हैं, जिससे काशी की गलियां और घाट भक्तिमय माहौल में सराबोर नजर आ रहे हैं।
रेलवे स्टेशन पर बढ़ी चहल-पहल, यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं
स्टेशन पर यात्रियों से बातचीत के दौरान उन्होंने रेलवे प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की सराहना की। एक श्रद्धालु ने बताया, "हमने प्रयागराज में संगम स्नान किया और फिर काशी में गंगा स्नान का सौभाग्य मिला। प्रशासन की व्यवस्थाएं पहले से बेहतर हैं, जिससे यात्रा में कोई परेशानी नहीं हुई।"
यात्रियों ने रेलवे प्रशासन की व्यवस्थाओं को सराहा
श्रद्धालुओं के अनुसार, वाराणसी कैंट स्टेशन पर ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई थी। कई यात्रियों को देर रात तक रुकना पड़ा, लेकिन उनके लिए मेडिकल सुविधाएं, सफाई, सैनिटाइजेशन और ट्रेन की समय-सारणी की जानकारी के लिए एलईडी स्क्रीन जैसी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गईं। यात्रियों ने प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी सुविधाओं से यात्रा और भी सुगम हो गई है।
आस्था और श्रद्धा का संगम बनी काशी
माघी पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर काशी में श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ रहा है। गंगा घाटों पर स्नान, पूजा-पाठ और मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय हो गया है। ऐतिहासिक घाटों पर श्रद्धालु मोक्ष और पुण्य की कामना करते हुए गंगा स्नान कर रहे हैं। काशी इस समय पूरी तरह से आस्था और श्रद्धा के रंग में रंगी हुई नजर आ रही है।