Hardoi News: अर्धनग्न हालत में मिला अज्ञात महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

हरदोई। जिले के सांडी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव झाड़ियों में पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। आशंका है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर पहचान छिपाने के लिए सिर कुचलकर तेज़ाब डाल दिया गया।

झाड़ियों में मिला शव, पहचान के प्रयास जारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सैतियापुर गांव के मजरे पिरोजापुर में सरकारी ट्यूबवेल के पास स्थानीय लोगों ने करीब 30 वर्षीय महिला का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर हत्या के प्रत्यक्ष निशान नहीं मिले, जिससे संदेह है कि हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया।

यह भी पढ़े - JNCU BALLIA: कुलपति ने युवा संसद का पोस्टर किया जारी, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

शव की स्थिति और पुलिस की कार्रवाई

महिला के पास से कोई ऐसी चीज नहीं मिली जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जल्द होगा मामले का खुलासा

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शव की पहचान होते ही जांच की दिशा तय की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा और आरोपियों की तलाश शुरू होगी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.