Varanasi News: जैतपुरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, लूटकांड में शामिल थे

वाराणसी। जैतपुरा इलाके के बघवानाला में मंगलवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस और एसओजी टीम ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों बदमाश हाल ही में सराफ पर हमला कर लूट की कोशिश में शामिल थे।

एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि 7 फरवरी को जैतपुरा क्षेत्र के होरीपुरा में एक सराफ पर हमला कर लूट की कोशिश की गई थी। घटना में ये दोनों बदमाश शामिल थे। वारदात के बाद पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पुलिस और एसओजी टीम उनकी तलाश में जुटी हुई थीं।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: पुलिस ने पशु तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा, 10 भैंस और ट्रक बरामद

मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों बदमाश जैतपुरा के बघवानाला इलाके में देखे गए हैं और भागने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना के आधार पर जैतपुरा एसओ बृजेश मिश्रा और एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

मुठभेड़ और गिरफ्तारी

कुछ देर बाद दोनों बदमाश उसी स्कूटी पर पहुंचे, जिसका इस्तेमाल उन्होंने लूट की कोशिश के दौरान किया था। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को तुरंत गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दूसरे बदमाश से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.