Prayagraj News: पुलिस ने पशु तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा, 10 भैंस और ट्रक बरामद

प्रयागराज। नवाबगंज थाना पुलिस ने बुधवार को पशु तस्करी में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 10 भैंस, 2 भैंसा और एक ट्रक बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की है।

पुलिस कार्रवाई में दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी दी कि पकड़े गए दोनों आरोपी अलग-अलग जिलों से हैं।

यह भी पढ़े - Bhadohi News: पैसे के लिए बेटे ने खुद रचा अपने अपहरण का नाटक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पहला आरोपी अब्दुल सफी, कौशांबी जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र के ननमई गांव का निवासी है।

दूसरा आरोपी मोहम्मद फिरोज, बिहार के रोहतास जनपद के नासरीगंज गांव का निवासी है।

पशु तस्करी पर होगी कड़ी कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और पशु तस्करी पर रोक लगाने के लिए आगे भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.