- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- Varanasi News: काशी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, बाबा विश्वनाथ के दर्शन को लंबी कतारें, तस्वीरों
Varanasi News: काशी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, बाबा विश्वनाथ के दर्शन को लंबी कतारें, तस्वीरों में देखें भीड़ का नजारा

वाराणसी। काशी इन दिनों श्रद्धालुओं से खचाखच भरी हुई है। महाकुंभ स्नान के बाद बड़ी संख्या में तीर्थयात्री बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे शहर की गलियां और सड़कें जनसैलाब से भर गई हैं। सोमवार को विश्वनाथ धाम और घाटों की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
पुलिसकर्मी लगातार भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात सुचारू करने में जुटे रहे। सुबह करीब 11 बजे गिरजाघर चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तीर्थयात्रियों को अलग-अलग रास्तों पर मोड़ने की कोशिश की, ताकि गोदौलिया-ज्ञानवापी मार्ग पर दबाव कम किया जा सके। हालांकि, इस दौरान श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के चलते प्रशासन की व्यवस्थाएं भी नाकाफी नजर आ रही हैं। काशी में भक्तों का जोश और आस्था चरम पर है, जिससे गलियों और सड़कों पर संभलकर निकलना भी एक चुनौती बन गया है।