- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आजमगढ़
- Azamgarh News: सरसों के खेत में मिला मासूम का शव, हत्या की आशंका, पुलिस कर रही जांच
Azamgarh News: सरसों के खेत में मिला मासूम का शव, हत्या की आशंका, पुलिस कर रही जांच

Azamgarh News: आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव में दो दिन से लापता मासूम बच्ची का शव सरसों के खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घर से निकली, फिर नहीं लौटी
शौच के लिए गई लड़की ने देखा शव
बुधवार सुबह गांव की एक लड़की शौच के लिए गई थी, तभी उसने सरसों के खेत में प्रीति का शव देखा। शव देखते ही वह चीखने लगी, जिससे मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिता ने जताई हत्या की आशंका
प्रीति के पिता विजय ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है और बेटी की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
पारिवारिक विवाद का भी जिक्र
विजय ने बताया कि शनिवार को पत्नी से हुए विवाद के बाद उसकी पत्नी दो बेटों को लेकर अपने मायके अंबेडकर नगर चली गई थी, जबकि प्रीति उसके पास ही थी। अब पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।