Varanasi News: BHU की नर्स ने संदिग्ध हालात में लगाई फांसी, पति से विवाद के बाद उठाया कदम

वाराणसी: चितईपुर थाना क्षेत्र के प्रज्ञा नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब BHU में कार्यरत 30 वर्षीय नर्स आरती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई।

हरियाणा की रहने वाली थी नर्स आरती

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरती (30 वर्ष) हरियाणा की निवासी थी और प्रज्ञा नगर, जंगलपुर में किराए के मकान में रहती थी। उनके पति डॉ. मोहित अग्रवाल हरियाणा में डॉक्टर हैं। आरती ने 5 दिसंबर को BHU के पीडियाट्रिक विभाग में नर्स के रूप में अपनी नौकरी ज्वाइन की थी। उनकी तीन साल की एक बेटी भी है।

यह भी पढ़े - Barabanki News: थाना समाधान दिवस में 180 में से 57 शिकायतों का हुआ निस्तारण, डीएम-एसपी ने रामनगर व मसौली में सुनीं समस्याएं

फोन नहीं उठाने से हुआ शक

घटना के दिन, आरती सुबह 7 बजे की ड्यूटी पर नहीं पहुंची, जिसके बाद सहकर्मी नर्सों ने उन्हें फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पति मोहित भी लगातार कॉल कर रहे थे, लेकिन आरती ने फोन नहीं उठाया।

आरती के देवर के दोस्त, डॉक्टर कशिश, जो BHU में ही एमडी कर रहे हैं, ने भी उन्हें कई बार कॉल किया। जब आरती से कोई संपर्क नहीं हो सका, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

दरवाजा तोड़ने पर मिला शव

जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर आरती का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका मिला। मौके पर मौजूद मकान मालिक शैलेंद्र कुमार सिंह, जो भदोही में गर्ग होम्योपैथिक क्लीनिक चलाते हैं, ने बताया कि आरती कुछ दिनों से तनाव में थी।

पति से झगड़े के बाद थी तनाव में

स्थानीय लोगों के अनुसार, आरती के पति एक महीने पहले वाराणसी आए थे और 15 दिन रहने के बाद बेटी को लेकर हरियाणा लौट गए थे। उनके जाने से पहले पति-पत्नी के बीच तीखा विवाद हुआ था, जिसके बाद से आरती मानसिक रूप से परेशान नजर आ रही थी।

फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच में जुट गई है। पुलिस आरती की आत्महत्या के पीछे के संभावित कारणों की पड़ताल कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Pilibhit News: बाढ़ में ढहा दिव्यांग का आशियाना, अब तक नहीं मिला आवास योजना का लाभ, डीएम से लगाई गुहार Pilibhit News: बाढ़ में ढहा दिव्यांग का आशियाना, अब तक नहीं मिला आवास योजना का लाभ, डीएम से लगाई गुहार
ललौरीखेड़ा (पीलीभीत)। ग्राम मीरपुर निवासी एक दिव्यांग युवक का आशियाना बाढ़ में ढह गया, लेकिन अब तक उसे प्रधानमंत्री आवास...
कानपुर: शादी तुड़वाने के लिए युवती के ससुराल भेजे आपत्तिजनक मैसेज, धमकियों से सहमा परिवार
Kanpur Dehat: फर्टिलाइजर कंपनी की फर्जी फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगी, चार शातिर गिरफ्तार, नकदी और दस्तावेज बरामद
Lucknow News: चूल्हे की चिंगारी ने ली झोपड़ी की बलि, मजदूर महिला की पूरी गृहस्थी जलकर खाक
Badaun News: निजी कॉलेज में फंदे से लटका मिला युवक का शव, कारणों से अनजान परिजन

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.