Barabanki News: थाना समाधान दिवस में 180 में से 57 शिकायतों का हुआ निस्तारण, डीएम-एसपी ने रामनगर व मसौली में सुनीं समस्याएं

भूमि विवाद से लेकर जल निकासी तक के मामले आए सामने, अफसरों ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

बाराबंकी। शनिवार को जिले के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 180 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 57 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने रामनगर और मसौली थानों पर पहुंचकर जनसुनवाई की और लोगों की समस्याएं सुनीं।

रामनगर में डीएम-एसपी ने लिया फीडबैक

रामनगर थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत का विवरण रजिस्टर में स्पष्ट रूप से दर्ज किया जाए और निस्तारण प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। वहीं एसपी ने पूर्व में निस्तारित मामलों की समीक्षा भी की।

यह भी पढ़े - Bareilly News: घर में सो रहे ग्रामीण की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

हरसौली गांव की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई

हरसौली गांव से जुड़ी एक गंभीर शिकायत पर एसपी ने प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय और लेखपाल अजय पाठक को बुलाकर मौके की जानकारी ली और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। लेखपाल ने बताया कि मामले की सुनवाई के लिए मंगलवार की तिथि तय की गई है।

तालाब पर कब्जे की शिकायत

रामनगर कस्बे के मोहल्ला धमेड़ी दो की कई महिलाओं और पुरुषों ने डीएम से लिखित शिकायत कर बताया कि तालाब पाटकर वहां मकान बना लिए गए हैं, जिससे जल निकासी बाधित है और खड़ंजा मार्ग पर पानी भर जाता है। डीएम ने हल्का लेखपाल को तुरंत मौके पर भेजकर समस्या का समाधान कराने का आदेश एसडीएम को दिया।

रामनगर में 9 में से 3 शिकायतों का निस्तारण

थाना रामनगर में कुल 9 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 3 का निस्तारण मौके पर किया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपकर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।

मसौली में भी डीएम-एसपी की मौजूदगी

मसौली थाना पहुंचे डीएम और एसपी ने यहां भी जनसुनवाई की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पवन कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय समेत राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। समाधान दिवस के दौरान समस्त थानों में जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की गई।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.