Varanasi News: सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर लूटने का आरोपी मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी। दिसंबर में कमच्छा इलाके में सर्राफा कारोबारी और उनके बेटे को गोली मारकर ज्वेलरी लूटने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। बुधवार सुबह रामनगर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने लूटकांड में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुठभेड़ का घटनाक्रम

पुलिस के मुताबिक, रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी इलाके में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश मुकुल शर्मा को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देखकर उसने फायरिंग शुरू कर दी और हाईवे की ओर भागने लगा। रामनगर इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की, जिसमें मुकुल के पैर में गोली लगी। घायल होने के बाद वह बाइक समेत गिर पड़ा।

यह भी पढ़े - High Court: न्यायमूर्ति शेखर यादव के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर जनहित याचिका खारिज

मुकुल शर्मा की गिरफ्तारी

पुलिस ने मौके से मुकुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक बाइक, पिस्टल और मोबाइल बरामद किए गए। जांच में पता चला कि मुकुल चंदौली का निवासी है और उसके खिलाफ बनारस और चंदौली में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुकुल ने 21 दिसंबर को कमच्छा इलाके में हुई ज्वेलरी लूटकांड में भी अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था।

लूटकांड की घटना

21 दिसंबर की भोर में सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी और उनके बेटे आर्यन स्कूटी से वाराणसी कैंट स्टेशन से घर लौट रहे थे। दीपक मुंबई से ऑर्डर की गई ज्वेलरी लेकर आए थे। कमच्छा इलाके में कार सवार बदमाशों ने उनका पीछा किया और ओवरटेक कर रोक लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गए।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

डीसीपी सरवणन टी. ने बताया कि मुकुल शर्मा की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने लूटकांड से जुड़े सभी अपराधियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत व्यापक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.