गोरखपुर-वाराणसी रेल मार्ग पर ट्रैक निर्माण से ट्रेनों का संचालन बाधित, कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

वाराणसी। गोरखपुर कैंट और कुसम्ही सहित अन्य स्थानों पर तीसरे ट्रैक के निर्माण कार्य के कारण वाराणसी-गोरखपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे द्वारा यह कार्य 15 फरवरी से 8 मार्च तक दो चरणों में किया जाएगा। इस दौरान कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को अस्थायी रूप से निरस्त किया जाएगा।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • 15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस (गोरखपुर-वाराणसी-कानपुर अनवरगंज)
  • 1 मार्च से 8 मार्च तक रद्द।
  • 15003 चौरीचौरा एक्सप्रेस (कानपुर अनवरगंज-वाराणसी-गोरखपुर)
  • 2 मार्च से 9 मार्च तक रद्द।
  • 15018 काशी एक्सप्रेस (गोरखपुर-वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस)
  • 2 मार्च से 8 मार्च तक रद्द।
  • 15017 काशी एक्सप्रेस (लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी-गोरखपुर)
  • 3 मार्च से 9 मार्च तक रद्द।

यात्रियों के लिए रेलवे का निर्देश

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा योजना बनाने से पहले इस बदलाव को ध्यान में रखने का अनुरोध किया है। वैकल्पिक ट्रेनों और समय-सारिणी की जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: खंड विकास अधिकारी नदारद, प्रधानों की समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.