- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj News: खंड विकास अधिकारी नदारद, प्रधानों की समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं
Prayagraj News: खंड विकास अधिकारी नदारद, प्रधानों की समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं

प्रयागराज: जमुनापार के करछना ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी की गैरमौजूदगी और ब्लॉक कर्मचारी द्वारा अभद्रता का मामला सामने आया है। मंगलवार को प्रधान संघ के महामंत्री धिंतेश तिवारी अपने क्षेत्र के प्रधानों के लंबित कार्यों के निस्तारण के लिए ब्लॉक पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें अधिकारी नहीं मिले।
इस विवाद को बढ़ता देख ब्लॉक के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वहीं, एडीओ पंचायत राम शिरोमणि त्रिपाठी ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराने की कोशिश की। हालांकि, महामंत्री अपने रुख पर अड़े रहे।
जैसे ही इस घटना की जानकारी अन्य ग्राम प्रधानों को हुई, वे भी ब्लॉक कार्यालय पहुंचने लगे। महामंत्री धिंतेश तिवारी ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक आरोपी कर्मचारी सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकार नहीं करता, तब तक ब्लॉक की तालाबंदी जारी रहेगी और सभी कार्य बाधित रहेंगे।
अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस विवाद को कैसे सुलझाता है और प्रधानों की समस्याओं का समाधान कैसे किया जाता है।