होली के दिन दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, मौके पर ही दो की मौत

वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हरहुआ पुलिस चौकी क्षेत्र के गड़वा मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो बाइक को लगभग 20 मीटर तक घसीटती चली गई, जिससे दोनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में थी और अचानक चालक का उस पर से नियंत्रण हट गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। टक्कर होते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़े - 16 मार्च को जारी होगी बीजेपी के जिलाध्यक्षों की लिस्ट, कई नए चेहरे आ सकते हैं सामने

हरहुआ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

होली की खुशियां मातम में बदलीं

घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। होली के दिन हुए इस दर्दनाक हादसे ने त्योहार की खुशियां गम में बदल दीं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.