- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- वाराणसी में बस रेड अभियान: सद्भावना और सारनाथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में जांच, 102 बेटिकट यात्री
वाराणसी में बस रेड अभियान: सद्भावना और सारनाथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में जांच, 102 बेटिकट यात्री पकड़े गए

वाराणसी: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन में 12 मार्च को वाराणसी सिटी स्टेशन को केंद्र बनाकर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। सहायक वाणिज्य प्रबंधक पशुपति नाथ मिश्रा के नेतृत्व में रेलवे टीम ने वाराणसी सिटी-औड़ीहार रेलखंड पर चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में टिकट जांच की।
किन ट्रेनों में हुई जांच
इस अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक पशुपति नाथ मिश्रा के साथ मुख्य टिकट निरीक्षक विवेक बाजपेयी, टिकट निरीक्षक माहरूफ खान, अमित, उमेश यादव, अरविंद, नरेंद्र पाठक समेत कुल 17 टिकट चेकिंग कर्मचारी और 10 रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान शामिल रहे।
102 यात्रियों पर कार्रवाई, ₹31,000 जुर्माना वसूला
जांच के दौरान 20 बिना टिकट यात्री और 82 अनियमित टिकट वाले यात्री पकड़े गए। इन 102 यात्रियों से कुल ₹31,000 (एकत्तीस हजार रुपए) जुर्माना वसूला गया।
20 यात्री मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश
जिन 20 यात्रियों ने जुर्माना नहीं चुकाया, उन्हें रेलवे मजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार पांडेय के समक्ष ट्रायल के लिए प्रस्तुत किया गया। बाद में, जुर्माना भरने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
यात्रियों से रेलवे की अपील
इस जांच अभियान के दौरान कई स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें देखी गईं। वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने यात्रियों से अपील की है कि वे बिना टिकट यात्रा न करें और ट्रेनों में पटाखे या ज्वलनशील पदार्थ लेकर न चलें।