Fatehpur में किसान की बेरहमी से हत्या, धारदार हथियार से हमला, जांच में जुटी पुलिस

Fatehpur News: फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के बड़ी संझिया गांव में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। खेत में पानी लगाने गए 50 वर्षीय किसान की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। सुबह जब परिजन खेत पहुंचे, तो खून से लथपथ शव देखकर हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

खेत में पड़ा मिला रक्तरंजित शव

गांव के रहने वाले रामबरन यादव अविवाहित थे। रात को खाना खाने के बाद वह अपने गेहूं के खेत में पानी लगाने गए थे। सुबह जब परिजन खेत पहुंचे, तो नलकूप की कोठरी के पास खून के धब्बे दिखे। कुछ ही दूरी पर किसान का शव पड़ा मिला, जिस पर गहरे घाव के निशान थे।

यह भी पढ़े - Bareilly News: महिला ने देवर पर दुष्कर्म की कोशिश और पति पर जिस्मफरोशी के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया

पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

हमलावरों ने किसान के चेहरे, गर्दन और सीने पर धारदार हथियार से कई वार किए थे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज, फॉरेंसिक टीम और सीओ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.