- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- 65 ट्रेनें रद्द : 12 अप्रैल से 9 मई के बीच है रेल यात्रा का प्लान? तो जरूर पढ़ें ये जरूरी खबर
65 ट्रेनें रद्द : 12 अप्रैल से 9 मई के बीच है रेल यात्रा का प्लान? तो जरूर पढ़ें ये जरूरी खबर

वाराणसी : परिचालनिक सुगमता हेत मूलभूत ढ़ाँचे में विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण परियोजना के अन्तर्गत गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण कार्य के परिप्रेक्ष्य में 12 से 26 अप्रैल, 2025 तक प्री-नॉन इंटरलॉक कार्य एवं 27 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक नॉन इंटरलॉक कार्य तथा 30 मई, 2025 को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किये जाने के कारण पूर्व में अधिसूचित गाड़ियों के रि-शिड्यूलिंग/नियंत्रण, मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन में परिवर्तन किया गया है।
निरस्तीकरण
1. बढ़नी एवं नरकटियागंज से 18 अप्रैल से 08 मई, 2025 तक चलने वाली 55040/55039 बढ़नी- नरकटियागंज -बढ़नी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
2. गोरखपुर एवं सीवान से 17 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55036/55035 गोरखपुर -सीवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
3. सीवान एवं थावे से 17 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55037/55038 सीवान-थावे-सीवान सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
4. गोरखपुर कैंट एवं नरकटियागंज से 16 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55096/55095 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
5. गोरखपुर कैंट एवं नरकटियागंज से 18 अप्रैल से 08 मई, 2025 तक चलने वाली 55098/55097 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
6. गोरखपुर कैंट एवं नरकटियागंज से 16 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55048/55047 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
7. भटनी एवं अयोध्या धाम से 26 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 65115/65116 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
8. छपरा एवं गोरखपुर से 14 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55056/55055 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
9. थावे से 23 अप्रैल से 09 मई, 2025 तक चलने वाली 75105 थावे-नकहा जंगल डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
10. गोरखपुर से 23 अप्रैल से 09 मई, 2025 तक चलने वाली 75106 गोरखपुर-थावे डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
11. दरभंगा एवं अमृतसर से 16 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
12. छपरा एवं नौतनवा से 12 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
13. लखनऊ जं. एवं पाटलीपुत्र से 12, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 02 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
14. सहरसा से 13, 15, 16, 17,18, 20, 22, 23, 24,25, 27, 29, 30 अप्रैल तथा 01,02 एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
15. आनन्द विहार टर्मिनस से 12, 14, 15, 16, 17, 19, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 01 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 05578 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
16. रक्सौल से 12 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
17. आनन्द विहार टर्मिनस से 13 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
18. गोरखपुर एवं पाटलीपुत्र से 14 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15080/15079 गोरखपुर-पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
19. वाराणसी सिटी एवं गोरखपुर कैंट से 27 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 15130/15129 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
20. गोरखपुर से 14 अप्रैल से 04 मई,2025 तक चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
21. वाराणसी सिटी से 14 अप्रैल से 03 मई,2025 तक चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
22. गोरखपुर कैंट एवं सीवान से 27 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55042/55041 गोरखपुर कैंट-सीवान-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
23. प्रयागराज रामबाग एवं मुजफ्फरपुर से 14, 16, 21, 23, 28, 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
24. गोरखपुर से 13, 14, 15, 18, 20, 21, 22, 25, 27, 28, 29 अप्रैल तथा 02 एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
25. कोलकाता से 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 अप्रैल एवं 01, 03 एवं 05 मई, 2025 को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
26. गोरखपुर से 16, 19, 23, 26, 30 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
27. कोलकाता से 16, 20, 23, 27, 30 अप्रैल एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
28. गोरखपुर से 17, 24 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
29. कोलकाता से 18, 25 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
30. छपरा एवं मथुरा जं. से 16, 21, 23, 25, 28 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
31. मुजफ्फरपुर से 21, 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
32. देहरादून से 19, 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
33. साबरमती से 17, 19, 24, 26 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
34. गोरखपुर से 19, 21, 26, 28 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
35. रांची से 18, 25 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
36. गोरखपुर से 19, 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
37. पुणे से 17,24 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
38. गोरखपुर से 19,26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
39. गोरखपुर से 21 एवं 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
40. शालीमार से 22 एवं 29 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
41. आनन्द विहार टर्मिनस से 20 एवं 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 14012 आनन्द विहार टर्मिनस-राधिकापुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
42. राधिकापुर से 22 एवं 29 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 14011 राधिकापुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
43. गोरखपुर से 26 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
44. कानपुर अनवरगंज से 27 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
45. आसनसोल से 25 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
46. गोरखपुर से 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
47. पूर्णिया कोर्ट से 20 से 30 अप्रैल तथा 02 से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
48. दुर्ग से 25 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
49. नौतनवा से 27 अप्रैल एवं 05 मई, 2025 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
50. कामाख्या से 24 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
51. आनन्द विहार टर्मिनस से 25 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
52. गांधीधाम से 25 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
53. भागलपुर से 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
54. सहरसा से 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
55. अमृतसर से 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
56. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
57. गोरखपुर से 27 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
58. कटिहार से 28 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
59. दिल्ली से 29 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
60. अमृतसर से 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
61. न्यू जलपाईगुड़ी से 02 मई, 2025 को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
62. दरभंगा से 03 मई, 2025 को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलन्धर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
63. जलन्धर सिटी से 04 मई, 2025 को चलने वाली 22552 जलन्धर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
64. छपरा से 29 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 22583 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
65. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01 मई, 2025 को चलने वाली 22584 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन
-कटिहार से 12 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-जौनपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी एकमा, सीवान, मैरवा, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर एवं गोण्डा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
-अमृतसर से 11,13,15,17,18,20,22,24, 25, 27, 29 अप्रैल तथा 01 एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 14674 अमृतसर -जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर -छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी - अयोध्या कैंट-जौनपुर-वाराणसी- औड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोण्डा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
-काठगोदाम से 15 अप्रैल से 02 मई, 2025 तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी जरवल रोड, गोण्डा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, चौरी चौरा, देवरिया सदर, भटनी, भाटपार रानी, बनकटा, मैरवा, जीरादेई, सीवान, दुरौंधा, चैनवा, एकमा, दाउदपुर एवं कोपा सम्होता स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
-बान्द्रा टर्मिनस से 19, 20, 25, 27, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 01 मई, 2025 को चलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बुढ़वल, जरवल रोड, करनैलगंज, गोण्डा, मनकापुर, मसकनवा, स्वामी नारायन छपिया, बभनान, गौर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, मगहर, सहजनवा, गोरखपुर, पिपराईच, कप्तानगंज, सिसवा बाजार, खड्डा, पनियहवा, बगहा, हरीनगर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतीहारी, पनियहवा, चकिया, मेहसी एवं मोतीपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
-आनन्द विहार टर्मिनस से 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोण्डा, गोरखपुर, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतीहारी एवं चकिया स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
-आनन्द विहार टर्मिनस से 02 मई, 2025 को चलने वाली 15280 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11, 14, 17, 18, 21, 24, 25, 28 अप्रैल तथा 01 एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर वाराणसी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी वाराणसी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 12, 15, 18, 19, 22, 25, 26, 29 अप्रैल तथा 02 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर वाराणसी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से वाराणसी के मध्य निरस्त रहेगी।
- दादर से 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29 अप्रैल तथा 01 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी मऊ से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 अप्रैल तथा 01, 03 एवं 05 मई, 2025 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।
- रांची से 11 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी भटनी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 12 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से भटनी के मध्य निरस्त रहेगी।
- अहमदाबाद से 12, 13, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29, 30 अप्रैल तथा 01, 02 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर वाराणसी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी वाराणसी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 13, 14, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25, 26, 27, 28 एवं 30 अप्रैल तथा 01, 02, 03 एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर वाराणसी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से वाराणसी के मध्य निरस्त रहेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14, 16, 18, 20, 21, 23, 25, 27, 28, 30 अप्रैल तथा 02 मई, 2025 को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी भटनी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 अप्रैल तथा 02 एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से भटनी के मध्य निरस्त रहेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23 एवं 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी मऊ से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 25 अप्रैल तथा 02 मई, 2025 को चलने वाली 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।
- पुणे से 24 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी भटनी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 26 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से भटनी के मध्य निरस्त रहेगी।
- बनारस से 12 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर देवरिया सदर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी देवरिया सदर से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 12 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर देवरिया सदर से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से देवरिया सदर के मध्य निरस्त रहेगी।
नियंत्रण
- बरौनी से 20 एवं 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 14691 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते अवश्कतानुसार नियंत्रित करके चलाई जाएगी । - कामाख्या से 20 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर-गोण्डा-सीतापुर सिटी-रोजा के रास्ते चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी कामाख्या से 03 घंटे 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
- दरभंगा से 22, 25, 26, 27 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी दरभंगा से 03 घंटे रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनल से 24 अप्रैल को चलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-गोण्डा-गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
- सहरसा से 26 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी सहरसा से 03 घंटे रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
- डिब्रुगढ़ से 25 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15903 डिब्रुगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
- नई दिल्ली से 26 अप्रैल तथा 01 एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
- एरणाकुलम से 25 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12522 एरणाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी एरणाकुलम से 04 घंटे रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
- गुवाहाटी से 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी गुवाहाटी से 04 घंटे 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
- गुवाहाटी से 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी गुवाहाटी से 04 घंटे 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
- जम्मूतवी से 02 मई, 2025 को चलने वाली 14692 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
- हावड़ा से 15 अप्रैल से 02 मई, 2025 तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
- अमृतसर से 24 अप्रैल से 02 मई, 2025 तक चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
- जयनगर से 12, 23, 24, 26, 28, 30 अप्रैल तथा 01 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनल से 02 मई, 2025 को चलने वाली 15280 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनल से 26 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 05306 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी उत्तर रेलवे पर 105 मिनट एवं पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर 105 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
पुनर्निर्धारण
- गोरखपुर से 14 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस गोरखपुर से 85 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- थावे से 21 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 75105 थावे-नकहा जंगल डेमू गाड़ी थावे से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- नकहा जंगल से 21 मई, 2025 को चलने वाली 75107 नकहा जंगल-गोण्डा डेमू गाड़ी नकहा जंगल से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- मुजफ्फरपुर से 26 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12557 मुजफ्फपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- मुजफ्फरपुर से 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12557 मुजफ्फपुर-आनन्द विहार टर्मिनस क्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- मुजफ्फरपुर से 02 मई, 2025 को चलने वाली 12557 मुजफ्फपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- मुजफ्फरपुर से 03 मई, 2025 को चलने वाली 12557 मुजफ्फपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- सहरसा से 27 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- बरौनी से 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- बरौनी से 03 मई, 2025 को चलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 210 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- दरभंगा से 03 मई, 2025 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- डिब्रूगढ़ से 02 मई, 2025 को चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।