बलिया : मेहनत का फल पाकर खिले नन्हें चेहरों पर मुस्कान

बलिया। शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के कम्पोजिट विद्यालय पाण्डेयपुर (सवन) में बुधवार को बच्चों को उनकी मेहनत का फल मिला, तो नन्हें चेहरों पर मुस्कान खिल उठी। प्रभारी प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए।

परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया, जिससे उनके चेहरे गौरव और खुशी से दमक उठे। शिक्षकों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़े - Hathras News: नहर में महिला का संदिग्ध हालात में शव मिला, गले में बंधा था दुपट्टा, पुलिस जांच में जुटी

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक आशुतोष सिंह, गौतम गुप्ता, संजय कुमार, प्रेमचन्द रविदास, अभिमन्यु सिंह, बिन्दु यादव, विवेकानंद सिंह, प्रशांत सिंह सहित कई अभिभावक भी मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.