उन्नाव: शिक्षक ने पत्नी पर गंभीर आरोप, दी जान से मारने की धमकी

उन्नाव। शहर के मोतीनगर मोहल्ले में रहने वाले एक प्राइवेट शिक्षक ने अपनी पत्नी पर बेवफाई और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं। युवक के मुताबिक, उसकी पत्नी का किसी और से संबंध है, जिसके कारण वह अक्सर घर से गायब रहती है। जब वह इसका विरोध करता है, तो पत्नी मारपीट पर उतारू हो जाती है।

पति को दी ड्रम में भरने की धमकी

शिक्षक का आरोप है कि उसकी पत्नी न सिर्फ उसके साथ, बल्कि उसके बेटे और मां के साथ भी अभद्र व्यवहार करती है। उसने दावा किया कि रविवार को पत्नी ने उसे ड्रम में भरने और सीमेंट लाने की धमकी दी। इस मामले से जुड़े कई वीडियो युवक ने सोशल मीडिया पर अपलोड किए, हालांकि परख खबर इनकी पुष्टि नहीं करता।

यह भी पढ़े - Ayodhya News: तीन डंपरों की टक्कर से लगी आग, चालक और खलासी की जलकर मौत

एसपी दीपक भूकर ने इस मामले की जांच के आदेश देते हुए इसे महिला थाना प्रभारी को सौंपा है। एसओ महिला थाना रेखा सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है और गहन जांच की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.