Ayodhya News: तीन डंपरों की टक्कर से लगी आग, चालक और खलासी की जलकर मौत

अयोध्या: यूपी के अयोध्या में बुधवार तड़के तीन डंपर आपस में भिड़ गए, जिससे एक डंपर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में चालक और खलासी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

घटना बुधवार तड़के करीब 3:45 बजे की है। जगदीशपुर से अयोध्या की ओर गिट्टी लादकर तीन डंपर एक साथ जा रहे थे। जब ये डंपर इनायत नगर थाना क्षेत्र के सेवरा मोड़ के पास श्रीराम अस्पताल के सामने पहुंचे, तभी अचानक हाईवे पर छुट्टा मवेशियों का झुंड आ गया।

यह भी पढ़े - बलिया: "जहां शिक्षकों का सम्मान, वही समाज होता है सफल" – क्षेत्रीय सचिव

मवेशियों को बचाने के प्रयास में आगे चल रहे डंपर चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे आ रहे दो डंपर तेज रफ्तार में उससे टकरा गए। इस भीषण टक्कर से दो डंपरों में आग लग गई। सबसे पीछे चल रहे डंपर का गेट लॉक हो जाने के कारण उसमें सवार चालक और खलासी की जलकर मौत हो गई।

हादसे के बाद अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.