Unnao News: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 214.52 लीटर अवैध शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

उन्नाव: जनपद में अवैध शराब की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। आबकारी आयुक्त के आदेश पर चलाए जा रहे इस अभियान में जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर के नेतृत्व में विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश दी गई।

कार्रवाई के दौरान ग्राम चम्पापुरवा (थाना गंगाघाट), बेगमखेड़ा, परागीखेड़ा (थाना सोहरामऊ), फाजिलपुर (थाना सफीपुर), गौरी, जनवारनखेड़ा (थाना मौरावां), अकवारा (थाना बिहार), और जटपुर बेल्थरा (थाना बेहटा मुजावर) सहित कई स्थानों पर छापेमारी की गई।

यह भी पढ़े - Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय में बवाल करने वाले 7 छात्र निलंबित, परिसर में चला था लाठी-डंडा

इस दौरान 10 अलग-अलग मुकदमे आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए और कुल 214.52 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। साथ ही लगभग 600 किलोग्राम लहन (कच्ची शराब बनाने का कच्चा माल) मौके पर नष्ट किया गया। अभियान के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई है।

जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। इस प्रकार की कठोर कार्यवाहियों से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप और दहशत का माहौल है। आने वाले दिनों में यह अभियान और भी सघन रूप से चलाया जाएगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.