- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय में बवाल करने वाले 7 छात्र निलंबित, परिसर में चला था लाठी-डंडा
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय में बवाल करने वाले 7 छात्र निलंबित, परिसर में चला था लाठी-डंडा

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में हाल ही में हुए मारपीट और हंगामे की घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। कुलानुशासक ने मामले में शामिल पाए गए सात छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए निलंबित कर दिया है। साथ ही इन छात्रों का विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अलावा, उनका छात्रावास आवंटन रद्द कर दिया गया है और सभी विश्वविद्यालयीन सुविधाओं से वंचित कर दिया गया है।
निलंबित छात्रों की सूची
मार्तण्ड विक्रम सिंह – गाजीपुर
रितिक राय – गाजीपुर
विनय सिंह – बलिया
यशराज सिंह – देवरिया
उदित नारायण – लखनऊ
विक्रांत सिंह – गोंडा
इन छात्रों के खिलाफ थाना हसनगंज में प्राथमिकी दर्ज की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी नोटिस में इन छात्रों से तीन दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि तय समय सीमा में जवाब नहीं दिया गया, तो इनके खिलाफ आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन का यह सख्त रुख साफ संकेत है कि परिसर में अराजकता या हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।