Sultanpur News: हाईवे किनारे चाय पी रहे दो श्रद्धालुओं को पिकअप वैन ने रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। प्रयागराज से अयोध्या जा रहे दो श्रद्धालु सड़क किनारे चाय पी रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

इस दुर्घटना में कोलकाता निवासी नारायण गुप्ता (48) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके रिश्तेदार अजित जायसवाल (40) गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े - होली के दिन दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, मौके पर ही दो की मौत

पुलिस के मुताबिक, कूरेभार में ईरूल के पास हाईवे पर जाम लगा था, जिससे दोनों श्रद्धालु अपनी कार से उतरकर सड़क किनारे चाय पीने लगे। तभी तेज रफ्तार पिकअप वैन (चालक: रमन कुमार) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद चालक ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नारायण गुप्ता को मृत घोषित कर दिया।

श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के बाद जा रहे थे अयोध्या

चिकित्साधीक्षक डॉ. एसके गोयल ने बताया कि इस हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। मृतक और घायल मूल रूप से जौनपुर के निवासी थे। वे महाकुंभ में स्नान करने के बाद अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।

फिलहाल, घायल अजित जायसवाल का राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.