Sultanpur News: पेड़ से टकराई अनियंत्रित ट्रक, चालक समेत दो की मौत, दो गंभीर

सुलतानपुर। जिले में शुक्रवार सुबह लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बास गांव के पास सीमेंट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और इंजन में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक सुलतानपुर से कादीपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में किसी वाहन की टक्कर से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह हाइवे किनारे पेड़ से जा भिड़ा। तेज धमाके और आग की लपटें देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस, फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस को सूचना दी।

यह भी पढ़े - Azamgarh News: दहेज प्रताड़ना के बाद विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार

फायर टीम ने ग्रामीणों की मदद से दो घायलों को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज भिजवाया। वहीं चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव ट्रक में फंसे हुए थे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। फायर प्रभारी जयसिंहपुर लाल चंद्र तिवारी के नेतृत्व में आग पर काबू पा लिया गया।

मृतक और घायल कोतवाली देहात क्षेत्र के निवासी

गोसाईगंज थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अभिमाने गांव निवासी चालक विश्वजीत और ब्रजेश के रूप में हुई है। वहीं घायलों में राम कुमार और राम संजीवन शामिल हैं, जो गंभीर रूप से घायल हैं और मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.