Azamgarh News: दहेज प्रताड़ना के बाद विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार

आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के उपटापार बांसगांव निवासी झिनकू राजभर ने पुलिस को दी गई तहरीर में अपनी बेटी पुनीता राजभर की हत्या का आरोप उसके पति और ससुरालवालों पर लगाया है।

तीन साल पहले हुई थी शादी

तहरीर के अनुसार, झिनकू राजभर की पुत्री पुनीता राजभर की शादी तीन साल पहले जनपद सुल्तानपुर के थाना अखंडनगर क्षेत्र के ग्राम सहतपुर निवासी सोनू राजभर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालवाले लगातार दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। आरोप है कि पति सोनू राजभर ने दहेज न मिलने पर पुनीता का गला दबाकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़े - बलिया: नवप्रवेशित बच्चों का अनोखे अंदाज में स्वागत

पति और सास के खिलाफ केस दर्ज

पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर थाना अतरौलिया में मुकदमा अपराध संख्या 105/2025 धारा 85, 80(2) बीएनएस व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत पति सोनू राजभर और उसकी अज्ञात सास के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

पति गिरफ्तार, न्यायालय भेजा गया

रविवार को उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सोनू राजभर (उम्र 28 वर्ष) को दोपहर 1:45 बजे सीएचसी अतरौलिया अस्पताल से कुछ दूरी पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को नियमानुसार न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर को सौंपी गई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.