- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सुल्तानपुर
- स्कूल जाते वक्त शिक्षक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, शिक्षा जगत में शोक की लहर
स्कूल जाते वक्त शिक्षक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, शिक्षा जगत में शोक की लहर

गोसाईगंज/सुलतानपुर। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली चौराहे पर सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें जूनियर हाईस्कूल बैदहा में तैनात शिक्षक सौरभ कुमार की जान चली गई। वह रोज़ की तरह स्कूल ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी एक तेज़ रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इस हादसे से जिले के शिक्षक समुदाय और शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। स्कूल के शिक्षक, छात्र और अभिभावक गहरे दुःख में हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सौरभ कुमार की उम्र लगभग 30 वर्ष थी और वह मूल रूप से दरबार (अंबेडकरनगर) गांव के निवासी थे। उनके पिता स्वर्गीय समरबहादुर सिंह भी एक एडेड जूनियर विद्यालय में शिक्षक थे। पिता की मृत्यु के बाद सौरभ की नियुक्ति हुई थी। वर्तमान में वे विनोबापुरी, सुल्तानपुर में रह रहे थे। उनकी शादी दो साल पहले ही हुई थी।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राम आशीष मौर्य ने कहा, “सौरभ कुमार एक समर्पित और कर्मठ शिक्षक थे, उनकी असामयिक मौत से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।” स्थानीय लोगों और शिक्षक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रक चालक को कड़ी सज़ा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।