- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाजीपुर
- Ghazipur News: दहेज हत्या मामले में पूर्व विधायक का भतीजा गिरफ्तार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख की तलाश जारी
Ghazipur News: दहेज हत्या मामले में पूर्व विधायक का भतीजा गिरफ्तार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख की तलाश जारी

गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के डिहिया गांव में दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक सुभाष पासी के भतीजे विनीत पासी को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार शाम उसकी पत्नी पूनम का शव घर में पंखे से लटका मिला था। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक सुभाष पासी, उनकी पत्नी रीना पासी, मृतका के पति विनीत पासी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोती पासी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 80(2), 85 और दहेज निषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 व 4 के तहत केस दर्ज किया है।
नंदगंज थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उपनिरीक्षक श्याम सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने डिहिया गांव में छापेमारी कर विनीत पासी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।