Sonbhadra News: सोनभद्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैस टैंकर से करोड़ों की विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने शनिवार देर रात एक गैस टैंकर से बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, टैंकर से कुल 898 पेटियां मिलीं, जिनमें 10,776 बोतलें भरी हुई थीं। बरामद शराब की कुल मात्रा 80,006.4 लीटर है, जिसकी कीमत करीब 1.10 करोड़ रुपये आंकी गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि टैंकर चालक से पूछताछ में पता चला कि यह शराब पंजाब के जालंधर से झारखंड के रांची ले जाई जा रही थी। पुलिस ने राजस्थान के बालोतरा जिले के निवासी चालक जगमाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़े - Ghazipur News: मुठभेड़ में ढेर हुआ मुख्तार अंसारी का शूटर अनुज कनौजिया, प्रेम प्रसंग से जुड़ा था खूनी खेल

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.