- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाजीपुर
- Ghazipur News: मुठभेड़ में ढेर हुआ मुख्तार अंसारी का शूटर अनुज कनौजिया, प्रेम प्रसंग से जुड़ा था खून...
Ghazipur News: मुठभेड़ में ढेर हुआ मुख्तार अंसारी का शूटर अनुज कनौजिया, प्रेम प्रसंग से जुड़ा था खूनी खेल

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मुख्तार अंसारी के कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया को मुठभेड़ में मार गिराया। अनुज पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें एक सनसनीखेज हत्याकांड भी शामिल था। 16 साल पहले गाजीपुर के दुल्लहपुर बाजार में हुए इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई थी।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा था खूनी खेल
दिनदहाड़े बाजार में गोलियों की गूंज
20 अप्रैल 2009 को बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दुल्लहपुर बाजार के मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। संजय वर्मा उस वक्त वहां नहीं थे, लेकिन उनके भाई मनोज वर्मा को गोलियां लग गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस वारदात ने पूरे गाजीपुर को हिला कर रख दिया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, प्रेमिका भी बनी आरोपी
हत्या के बाद अनुज कनौजिया, उसकी प्रेमिका रीना राय और अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ। व्यापारियों में गुस्सा बढ़ता देख पुलिस ने रीना राय समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अनुज मऊ भाग निकला और बाद में वहीं सरेंडर कर दिया।
समय के साथ रीना राय, अनुज की पत्नी बन गई, लेकिन गाजीपुर में आज भी इस घटना की चर्चा होती है। अंततः STF ने इस कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया, जिससे उसके आतंक का अंत हो गया।