Sitapur News: आबकारी निरीक्षक ने कार में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

सीतापुर: बांदा जिले में तैनात आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव (35) ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी कार में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस को उनका शव और रिवॉल्वर कार में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पत्नी अमृता श्रीवास्तव, जो बांदा में सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर तैनात हैं, ने बताया कि उन्हें सिर्फ इतना मालूम हुआ है कि उनके पति की मौत गोली लगने से हुई है। घटना के समय वह बांदा में थीं।

यह भी पढ़े - लखनऊ-बहराइच मार्ग पर भीषण हादसा, दो कारों की भिड़ंत में नौ लोग घायल

आलोक कुमार मूल रूप से सीतापुर के शिवपुरी के निवासी थे। इसके अलावा, उनका एक फार्महाउस नेपालापुर में होने की भी जानकारी सामने आई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीओ सिटी अमन सिंह, शहर कोतवाल अनूप शुक्ला और आबकारी विभाग के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.