लखनऊ-बहराइच मार्ग पर भीषण हादसा, दो कारों की भिड़ंत में नौ लोग घायल

जरवलरोड/बहराइच: मंगलवार सुबह लखनऊ-बहराइच मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के पास दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के ईएमटी पदम धर द्विवेदी और चालक सुनील गिरी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मुस्तफाबाद पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया।

जरवलरोड थाना क्षेत्र के लखनऊ-बहराइच मार्ग पर रेलवे ब्रिज के पास यह भीषण टक्कर हुई। दोनों कारों में सवार लोग अलग-अलग दिशाओं में यात्रा कर रहे थे।

यह भी पढ़े - Sitapur News: आबकारी निरीक्षक ने कार में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

घायलों की सूची

लखनऊ से बहराइच जा रहे

नूर आलम (36 वर्ष) पुत्र मोहम्मद सदीक

सुजार अली पुत्र रहमत अली

मोहम्मद नासिर (29 वर्ष) पुत्र शौकत अली

अफगान (8 वर्ष) पुत्र नूर आलम

(सभी निवासी महानगर, रहीमनगर, लखनऊ)

बहराइच से लखनऊ जा रहे

मलय मिश्रा (49 वर्ष) पुत्र अशोक मिश्रा

वर्षा मिश्रा (47 वर्ष) पत्नी मलय मिश्रा

उदय मिश्रा पुत्र मलय मिश्रा

सृष्टि मिश्रा (17 वर्ष) पुत्री मनोज मिश्रा

अर्चना मिश्रा (42 वर्ष) पत्नी मनोज मिश्रा

(सभी निवासी नौवागढ़ी, कोतवाली देहात, बहराइच)

थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिरुद्ध यादव ने बताया कि नूर आलम और सुजार अली की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.