- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शामली
- Shamli News: मुठभेड़ में चार कुख्यात बदमाश ढेर, इंस्पेक्टर घायल
Shamli News: मुठभेड़ में चार कुख्यात बदमाश ढेर, इंस्पेक्टर घायल
शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सोमवार देर रात एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया। ये बदमाश मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग के सदस्य थे और लूट की साजिश रच रहे थे। एनकाउंटर में एक लाख के इनामी अरशद समेत चार बदमाश मारे गए, जबकि मुठभेड़ के दौरान टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पेट में दो गोलियां लगीं। गंभीर रूप से घायल इंस्पेक्टर को करनाल के अमृतधारा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया।
कैसे हुआ एनकाउंटर
मुठभेड़ में सहारनपुर के गंगोह निवासी और एक लाख के इनामी बदमाश अरशद की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथियों, सोनीपत के मंजीत, हरियाणा के मधुबन निवासी सतीश और एक अन्य बदमाश को भी गोली लगी, जिससे उनकी भी घटनास्थल पर मौत हो गई।
अरशद पर थे 17 मामले दर्ज
एसटीएफ के अनुसार, अरशद पर शामली, सहारनपुर और हरियाणा के पानीपत में लूट, हत्या और डकैती के कुल 17 मामले दर्ज थे। वह कग्गा गैंग का सक्रिय सदस्य था।
पैरोल पर था मंजीत
सोनीपत निवासी मंजीत को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वह पैरोल पर बाहर आया था और अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था। झिंझाना में बड़ी वारदात की फिराक में वह अपने साथियों के साथ पहुंचा था।
डीआईजी और एसपी पहुंचे मौके पर
मुठभेड़ के बाद डीआईजी अजय साहनी और एसपी शामली रामसेवक गौतम मौके पर पहुंचे। बदमाशों के पास से पिस्टल और तमंचे बरामद हुए हैं।
इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल
एनकाउंटर के दौरान बदमाशों की गोली इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पेट में लगी। उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है।
एसटीएफ की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच खलबली मच गई है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।