- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: 12 कबाड़ की दुकानों में आग, 3 दमकल गाड़ियों से पाया काबू
Lucknow News: 12 कबाड़ की दुकानों में आग, 3 दमकल गाड़ियों से पाया काबू
लखनऊ: रविवार शाम भूतनाथ मार्केट के सामने एलडीए के कैलाशकुंज मार्केट में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें अवैध कब्जे की 12 कबाड़ की दुकानों तक पहुंच गईं। सूचना मिलने पर दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग में दुकानों में रखा कबाड़ का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
शाम करीब 7 बजे बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची इंदिरानगर फायर स्टेशन की दो गाड़ियों और गोमतीनगर से बुलाए गए एक दमकल वाहन ने आग पर काबू पाने की कार्रवाई शुरू की। आग की तीव्रता के कारण लोहे के शटर गिर गए और बेसमेंट में धुआं भर गया, जिससे दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। लगभग एक घंटे की मेहनत के बाद आग बुझा दी गई। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है।
तालकटोरा में ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में लगी आग
तालकटोरा थाना क्षेत्र के एवरेडी चौराहे पर स्थित एक ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में भी रविवार को आग लग गई। आग लगने से भारी मात्रा में सामान जल गया। सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और वर्कशॉप के कर्मचारियों की मदद से दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई।
सीएफओ मंगेश कुमार के अनुसार, यह आग वर्कशॉप के शेड नंबर तीन में लगी थी। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। इस घटना में वर्कशॉप में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।