- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- Shahjahanpur News: ट्रक और टाटा मैजिक की टक्कर में चार की मौत, 16 घायल
Shahjahanpur News: ट्रक और टाटा मैजिक की टक्कर में चार की मौत, 16 घायल

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कलान-बदायूं मार्ग पर ग्राम बिचौला के पास ट्रक और टाटा मैजिक की आमने-सामने टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए फर्रुखाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्राधिकारी जलालाबाद अमित चौरसिया ने बताया कि यह हादसा रात करीब 11 बजे कलान-बदायूं मार्ग पर हुआ। टाटा मैजिक पर सवार सभी लोग हरियाणा जा रहे थे। इसी दौरान बदायूं की ओर से आ रहे अज्ञात ट्रक ने टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टाटा मैजिक क्षतिग्रस्त होकर पलट गया।
मृतकों की पहचान
हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई:
श्यामवती (60), जनपद हरदोई निवासी
रामकुमारी (35), जनपद खीरी निवासी
शर्मीला (26), जनपद सीतापुर निवासी
लवकुश (30)
घायलों की सूची
रोशन (48), ठाकुर प्रसाद (35), संगम (32), अरुण (26), छोटी बिटिया (30), रजनेश (25), रेखा (25), संध्या (6), सूर्यांश (2), शिवानी (8), रामू (4), रितिका (5) (जनपद सीतापुर निवासी) उपेंद्र सिंह (40), गोलू (10) (जनपद खीरी निवासी) अरुण (20), कमल किशोर (10) (जनपद हरदोई निवासी)
प्रशासन की कार्रवाई
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
हादसे की वजह से ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी पहचान कर रही है। इस भीषण दुर्घटना ने इलाके में गम और शोक का माहौल बना दिया है।