- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बस्ती
- Basti News: विद्यालय यातायात सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, स्कूली वाहनों के लिए कड़े निर्देश
Basti News: विद्यालय यातायात सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, स्कूली वाहनों के लिए कड़े निर्देश

Basti News: बस्ती कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय यातायात सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जनपद के लगभग 25 विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
स्कूली वाहनों को लेकर सख्त निर्देश
इसके अलावा, टैम्पो, टैक्सी और प्राइवेट वाहनों के माध्यम से बच्चों को लाने-ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के आदेश भी दिए गए।
सड़क सुरक्षा जागरूकता पर जोर
बैठक में रोड सेफ्टी नोडल शिक्षक नामित करने और प्रार्थना सभा (एसेम्बली) में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की बात कही गई। साथ ही, जनपद स्तर पर नामित मास्टर ट्रेनर के माध्यम से नोडल शिक्षकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण देने का निर्देश भी दिया गया।
स्कूली वाहनों में अनिवार्य सुरक्षा उपकरण
बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विद्यालयों द्वारा संचालित वाहनों में निम्नलिखित उपकरण अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए गए जीपीएस (GPS), सीसीटीवी कैमरा, एसएलडी (40 किमी प्रति घंटे की गति सीमा), खिड़कियों पर रेलिंग, बीआईएस मार्क अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन खिड़की
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, बस्ती को निर्देश दिया गया कि कैम्प लगाकर इन सभी उपकरणों की जांच कराई जाए।
बैठक में शामिल अधिकारी एवं विद्यालय
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) प्रतिपाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी, यातायात उप निरीक्षक सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
उपस्थित विद्यालयों में शामिल थे, उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, आरएलएसएमसी इंटरनेशनल स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर रामबाग, बस्ती, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, शिवा कॉलोनी, आरडी सरमाउंट, इंडियन पब्लिक स्कूल, श्रीराम पब्लिक स्कूल, लिटिल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल, जागरण पब्लिक स्कूल, सवित्री विद्या बिहार, जीबीएम कॉन्वेंट स्कूल
बैठक का संचालन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) बस्ती द्वारा किया गया।