Shahjahanpur News: होली पर घर लौटा युवक बना 15 साल पुरानी रंजिश का शिकार, दबंगों ने पीट-पीटकर मार डाला

शाहजहांपुर, कांट: होली के मौके पर अपने घर लौटे युवक की 15 साल पुरानी रंजिश के चलते बेरहमी से हत्या कर दी गई। गांव के दबंगों ने उसे घर के बाहर से घसीट लिया, पीटते हुए पूरे गांव में घुमाया और तालाब किनारे ले जाकर दोनों पैरों में गोली मार दी। इसके बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। युवक के परिजन रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन आरोपी नहीं माने। गंभीर रूप से घायल युवक को घर के पास फेंककर फरार हो गए।

घटना कांट थाना क्षेत्र के लिंथरा गांव की है, जहां रहने वाले राजकुमार (35) पुत्र गिरवर पर 15 साल पहले चोरी का आरोप लगा था। इसके बाद उसने गांव छोड़ दिया और सीतापुर के बिस्वा में विसातखाने की दुकान करने लगा। करीब दो साल पहले वह चुपचाप घर आया था, लेकिन ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो पाई थी। इस बार वह होली से दो दिन पहले वापस लौटा था।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: गंगा नदी में डूबा युवक, शव की तलाश जारी

रात के अंधेरे में दबोचकर पीटा, फिर गोली मारी

शनिवार रात राजकुमार घर के बाहर बनी चौपाल पर सो रहा था। रात करीब 11 बजे गांव के छह दबंगों ने उसे दबोच लिया और बेरहमी से पीटते हुए पूरे गांव में घुमाया। परिजन हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी। दबंगों ने उसे तालाब किनारे ले जाकर दोनों पैरों में गोली मार दी और फिर लाठी-डंडों से तब तक पीटा जब तक वह मरणासन्न नहीं हो गया। इसके बाद वे उसे गंभीर हालत में घर के पास फेंककर फरार हो गए।

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। किसी ने डर के कारण अपने घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं की। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राजकुमार को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार में कोहराम, पत्नी और बच्चे बेहाल

राजकुमार की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी सोमवती का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि उसके दो छोटे बच्चे—बेटी शिवानी (10) और बेटा रमन (8) सदमे में हैं।

छह लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज

राजकुमार के बड़े भाई धनपाल की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही जगपाल, उसके भाई शिवराज, तीन बेटे—पवन, अंशु, बृजेश और गांव के ही छविराम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

15 साल पुरानी दुश्मनी बनी हत्या की वजह

पुलिस के मुताबिक, राजकुमार और जगपाल-शिवराज परिवार के बीच 15 साल से रंजिश चली आ रही थी। शिवराज और जगपाल के घर में चोरी हुई थी, जिसमें राजकुमार का नाम आया था। हालांकि, बाद में वह बरी हो गया, लेकिन इसके बावजूद आरोपियों ने उसे अपना दुश्मन मान लिया। चोरी के आरोप लगने के बाद राजकुमार गांव छोड़कर बाहर रहने लगा था। इस बार जब वह होली पर घर लौटा, तो हमलावरों को बदला लेने का मौका मिल गया और उन्होंने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह ने बताया

"घटना 15 साल पुरानी रंजिश की वजह से हुई है। अब तक राजकुमार गांव से बाहर रहता था, इसलिए आरोपी उसे नुकसान नहीं पहुंचा सके। इस बार जब वह लौटा, तो उसकी हत्या कर दी गई। मामले की जांच जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।"

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.