बलिया: 10 घंटे तक रेलवे ओवर ब्रिज पर यातायात रहेगा पूर्णतः प्रतिबंधित, जानिए कारण

बलिया: रेलवे ओवर ब्रिज (रेलवे उपरगामी सेतु) के एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने और मरम्मत कार्य को लेकर 18 मार्च 2025 की रात 8 बजे से 19 मार्च की सुबह 6 बजे तक सेतु पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह निर्णय जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट, सहायक अभियंता (निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग), प्रभारी निरीक्षक (कोतवाली) और कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों के साथ हुई बैठक में लिया गया।

यातायात व्यवस्था में बदलाव

मरम्मत कार्य को देखते हुए 18 मार्च की रात 8 बजे से 19 मार्च की सुबह 6 बजे तक पुल पूरी तरह बंद रहेगा। हालांकि, सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक पुल पर केवल दोपहिया, तीनपहिया और हल्के वाहनों का आवागमन ही अनुमति रहेगा। भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।

यह भी पढ़े - कानपुर: तालाब में मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मरम्मत कार्य में तेजी के निर्देश

अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि रात्रि में कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए। यह प्रक्रिया 18 मार्च से प्रतिदिन जारी रहेगी, जब तक कि एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने और मरम्मत कार्य पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता या उच्चाधिकारियों द्वारा अन्य निर्देश जारी नहीं किए जाते। यातायात प्रभावित होने के कारण लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.