- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- Shahjahanpur News: पागल कुत्ते का आतंक, छह लोगों पर हमला, दहशत में ग्रामीण
Shahjahanpur News: पागल कुत्ते का आतंक, छह लोगों पर हमला, दहशत में ग्रामीण
निगोही: क्षेत्र के गांव रतूली में बुधवार को एक पागल कुत्ते ने अचानक आतंक मचा दिया। कुत्ते ने एक के बाद एक छह लोगों को काटकर घायल कर दिया, जिससे गांव में दहशत फैल गई है। घायलों को निगोही के सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से ग्रामीण घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से कुत्ते को पकड़वाने की मांग की है।
कुत्ते ने छह लोगों को बनाया शिकार
कुत्ते ने इसके बाद आठ वर्षीय प्रदीप कुमार, 46 वर्षीय बिजेंद्र, 50 वर्षीय जमील, और गांव के बाहर मढ़ी पर बैठे बाबा पंचमदास पर भी हमला किया। उसने पिल्लों और बकरी के बच्चों पर भी झपट्टा मारा।
ग्रामीणों में दहशत
एक ही दिन में छह लोगों पर हमले के बाद गांव में डर का माहौल है। बच्चों को घरों में कैद कर लिया गया है। ग्रामीणों ने कुत्ते को लाठी-डंडों से खदेड़कर गांव से बाहर भगाया, लेकिन आसपास के गांव और खेतों में काम करने वाले लोग भी अब डरे हुए हैं।
प्रशासन ने दिया आश्वासन
गांववालों की शिकायत पर बीडीओ निगोही, पुनीत पाठक ने कहा कि वन विभाग को सूचित किया गया है। कुत्ते को जल्द ही पकड़कर ऐसी जगह छोड़ा जाएगा, जहां वह किसी को नुकसान न पहुंचा सके। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बाहर जाते समय सावधानी बरतने की अपील की है।