- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly News: खेत में युवकों पर फायरिंग की सूचना, दो थानों की पुलिस ने शुरू की छानबीन
Bareilly News: खेत में युवकों पर फायरिंग की सूचना, दो थानों की पुलिस ने शुरू की छानबीन
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के नौगवां जागीर गांव में खेत में पानी लगा रहे दो युवकों पर फायरिंग की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी और इज्जतनगर व हाफिजगंज थानों की पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने गन्ने के खेत में तलाश की लेकिन फायरिंग करने वाले संदिग्धों का कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि, पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार करते हुए जांच जारी रखने की बात कही है।
रात में हुई घटना से मची अफरा-तफरी
ग्रामीणों और पुलिस की मौके पर पहुंचने से भागे बदमाश
घटना की जानकारी मिलते ही रमेश गांव के कई लोगों को लेकर खेत पर पहुंचे। बदमाश उन्हें देखकर गन्ने के खेत में छिप गए। सूचना पर इज्जतनगर और हाफिजगंज थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची और गन्ने के खेत में बदमाशों की तलाश शुरू की। लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस ने घटना को लेकर किया यह दावा
इज्जतनगर पुलिस का कहना है कि अभी तक फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है।