Bareilly News: खेत में युवकों पर फायरिंग की सूचना, दो थानों की पुलिस ने शुरू की छानबीन

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के नौगवां जागीर गांव में खेत में पानी लगा रहे दो युवकों पर फायरिंग की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी और इज्जतनगर व हाफिजगंज थानों की पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने गन्ने के खेत में तलाश की लेकिन फायरिंग करने वाले संदिग्धों का कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि, पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार करते हुए जांच जारी रखने की बात कही है।

रात में हुई घटना से मची अफरा-तफरी

गांव निवासी रमेश उर्फ भूरा ने बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे उनके भाई अर्जुन और धनपाल खेत में पानी लगा रहे थे। तभी सात-आठ लोग वहां पहुंचे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि बदमाशों ने उन पर दो राउंड फायर भी किए। शोर सुनकर दोनों ने रमेश को फोन कर घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़े - Kanpur News: विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू, जनहानि नहीं

ग्रामीणों और पुलिस की मौके पर पहुंचने से भागे बदमाश

घटना की जानकारी मिलते ही रमेश गांव के कई लोगों को लेकर खेत पर पहुंचे। बदमाश उन्हें देखकर गन्ने के खेत में छिप गए। सूचना पर इज्जतनगर और हाफिजगंज थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची और गन्ने के खेत में बदमाशों की तलाश शुरू की। लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस ने घटना को लेकर किया यह दावा

इज्जतनगर पुलिस का कहना है कि अभी तक फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.