- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- Shahjahanpur News: गैस सिलेंडर में लगी आग से एक ही परिवार के पांच लोग झुलसे, मासूम बच्ची की हालत गंभ...
Shahjahanpur News: गैस सिलेंडर में लगी आग से एक ही परिवार के पांच लोग झुलसे, मासूम बच्ची की हालत गंभीर

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश)। थाना कांट क्षेत्र के गांव कादरदादपुर उर्फ लिलथरा में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब गैस सिलेंडर से गैस रिसाव के चलते आग लग गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य झुलस गए, जिनमें चार की हालत सामान्य है जबकि एक मासूम बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है।
इसी दौरान घर में मौजूद साधना की साढ़े तीन साल की बेटी पलक और चार वर्षीय बेटा आरव भी रोते हुए मां की ओर भागे, जिससे वे भी झुलस गए। पलक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
पड़ोसियों ने शोर सुनकर पहुंचकर आग पर काबू पाया, वहीं सूचना मिलते ही कुर्रिया कलां चौकी प्रभारी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और झुलसे सभी लोगों को जिला मेडिकल कॉलेज भिजवाया।
डॉ. मेहराज आलम, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि सभी झुलसे लोगों का इलाज किया जा रहा है, और फिलहाल चार की हालत स्थिर है। प्राथमिक जांच में सिलेंडर पाइप से गैस रिसाव को हादसे का कारण माना जा रहा है।