- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कुशीनगर
- बेकाबू कार पेड़ से टकराई, छह बरातियों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर घायल
बेकाबू कार पेड़ से टकराई, छह बरातियों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर घायल

कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली शुक्ल गांव के पास रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में छह बरातियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों की पहचान कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
इस हादसे में जान गंवाने वालों में रामकोला के नारायनपुर चरगांव निवासी हरेंद्र, योगेंद्र, ओमप्रकाश, रंजीत, मुकेश और भीम शामिल हैं। मृतकों में दो सगे भाई भी हैं, जिससे परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं राजकिशोर और बजरंगी नामक दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे हैं। हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।