- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- Shahjahanpur News: पिता के गुस्से ने छीना मासूमों का सहारा, पत्नी की हत्या कर खुद जेल की ओर
Shahjahanpur News: पिता के गुस्से ने छीना मासूमों का सहारा, पत्नी की हत्या कर खुद जेल की ओर
शाहजहांपुर। जिन हाथों को बच्चों का भविष्य संवारना था, वही उनकी खुशियों के सबसे बड़े दुश्मन बन गए। गुस्से से भरे फौजी अरविंद ने अपनी पत्नी मंजू की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे तीन मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया। पुलिस ने आरोपी फौजी को हिरासत में ले लिया है। अब वह जेल जाएगा, और बच्चे पिता के प्यार से भी वंचित हो जाएंगे।
मां के बिना बच्चों का हाल
क्या हुआ था
फौजी अरविंद, जो हैदराबाद में हवलदार के पद पर तैनात था, छुट्टी पर घर आया था। उसे पता चला कि उसकी पत्नी मंजू अपनी सास के साथ हुए झगड़े के बाद तीनों बच्चों को लेकर मायके चली गई है। इस पर अरविंद आग-बबूला हो गया। उसने नशे में धुत होकर मंजू के मायके जाकर विवाद किया और लाइसेंसी पिस्टल से मंजू पर गोलियां दाग दीं।
मायके वालों का आरोप
मृतका के भाई कुलदीप ने अपने जीजा अरविंद के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि मंजू आंगनवाड़ी कार्यकत्री थी और अपनी सास के साथ पारिवारिक विवाद के चलते मायके आई थी। अरविंद ने आकर मंजू पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। बीच-बचाव करने आई मंजू की बहन संगीता (17) को भी गोली लगी।
क्या कहती है पुलिस
पुलिस ने आरोपी अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल पिस्टल को भी जब्त कर लिया है। मौके पर गोली के दो खोखे बरामद किए गए हैं, जबकि दो अन्य खोखे गायब हैं। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि मंजू के पेट में दो गोलियां लगी थीं।
परिवार और ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
गांव में इस घटना को लेकर शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर अरविंद ने बच्चों के बारे में सोचा होता तो यह हादसा नहीं होता। अब बच्चे मां के साथ-साथ पिता के प्यार से भी वंचित हो गए हैं। मृतका के परिजनों ने बच्चों की जिम्मेदारी लेने की बात कही है, लेकिन माता-पिता की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता।
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है।