Lucknow News: एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार, पेशी से हुआ था फरार

लखनऊ: लखनऊ के वजीरगंज कोर्ट में पेशी के दौरान बीते साल 12 जुलाई को पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए इनामी अपराधी सलमान को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। सलमान लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के बंग्ला बाजार स्थित शालेहनगर का निवासी है। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

37 मुकदमों में वांछित अपराधी

पुलिस के अनुसार, सलमान पर चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 37 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 21 मामले चोरी, 4 लूट और 3 गैंगस्टर एक्ट से जुड़े हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लंबे समय से लगातार ठिकाने बदल रहा था। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की टीम ने आउटर रिंग रोड के पास इंदिरा नहर के समीप उसे गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: गला दबाकर की गई थी कौशल्या देवी की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी

पश्चिमी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त ने जानकारी दी कि सलमान के फरार होने के बाद वजीरगंज थाने में मुकदमा संख्या 213/2024 दर्ज किया गया था। अब गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.