Shahjahanpur News: ननिहाल में आई 8 साल की बच्ची को रोडवेज बस ने कुचला, मौके पर मौत

कलान। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर गुरुवार शाम दर्दनाक हादसे में ननिहाल आई बदायूं की आठ वर्षीय बच्ची की जान चली गई। सेठा गांव के पास सड़क पार करते समय तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर शव को 20 मिनट तक नहीं हटने दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

नामकरण समारोह में आई थी बच्ची

सेठा गांव निवासी देशराज के छोटे भाई विपिन के पुत्र का नामकरण संस्कार बुधवार को हुआ था। इसमें देशराज की बहन उर्मिला, जो बदायूं जिले के उसहैत थाना क्षेत्र के सथरा बरैनिया गांव में ब्याही हैं, अपनी आठ वर्षीय बेटी रागिनी के साथ शामिल होने आई थीं।

यह भी पढ़े - Badaun News: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका पर परिजनों का हंगामा

गुरुवार शाम करीब 4 बजे रागिनी खेलते हुए मामा के खेत के पास चली गई। घर लौटने के लिए जब उसने हाईवे पार करने की कोशिश की, तो कलान की ओर से आ रही बदायूं डिपो की तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसे कुचल दिया। इस हादसे में रागिनी की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों का आक्रोश और पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। हाईवे पर जाम लग गया और वाहन सड़क किनारे से होकर गुजरने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची और शव हटाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने शव हटाने से इनकार कर दिया। करीब 20 मिनट तक शव हाईवे पर पड़ा रहा।

बाद में रागिनी के ननिहाल पक्ष के अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बदायूं डिपो की बस को कब्जे में ले लिया है और चालक को हिरासत में लिया गया है।

मां का रो-रोकर बुरा हाल

हादसे की खबर सुनते ही रागिनी की मां उर्मिला नंगे पांव दौड़ती हुई मौके पर पहुंची। खून से लथपथ बेटी का शव देखकर वह बेहोश हो गईं। परिजन और रिश्तेदारों ने उन्हें संभाला, लेकिन होश में आने के बाद वह बार-बार बेसुध हो रही थीं। ननिहाल पक्ष के सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

थाना प्रभारी प्रभाष चंद्र ने बताया कि बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बस और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.