Badaun News: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका पर परिजनों का हंगामा

बदायूं: थाना बिनावर क्षेत्र के गांव अहिरवारा से सिकरोड़ी मार्ग स्थित हजारा नहर किनारे सोमवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक की जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान हुई। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

युवक की पहचान और घटनाक्रम

ग्रामीणों ने सुबह करीब 9 बजे हजारा नहर किनारे बेरी के पेड़ पर युवक का शव लटका देखा। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और तलाशी ली, जिसमें आधार कार्ड, चार हजार रुपये और मोबाइल चार्जर मिला। आधार कार्ड से युवक की पहचान ध्रुव सिंह उर्फ कल्लू (35) पुत्र सूरजपाल, निवासी कुंडरा, थाना बिनावर के रूप में हुई।

यह भी पढ़े - Hardoi News: फर्जी IAS बनकर शादी के नाम पर ठगी, हरदोई में आरोपी गिरफ्तार

मृतक के भाई धीर सिंह ने बताया कि ध्रुव सिंह मजदूरी करता था और कभी-कभी वाहन चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके एक बेटा और तीन बेटियां हैं।

फोन पर हुई थी संदिग्ध बातचीत

परिजनों के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 3 बजे ध्रुव सिंह बरेली जाने की बात कहकर घर से निकला था। शाम 6 बजे उसकी आखिरी बातचीत मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव कड़ेला निवासी प्रेमचंद (भांजा) से हुई थी। ध्रुव ने बताया कि वह ददमई गांव के एक व्यक्ति से 40,000 रुपये उधार लेने गया था और उसे शक था कि वे लोग उसे मार सकते हैं। इसके बाद उसका फोन कट गया।

प्रेमचंद ने तुरंत परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। सोमवार सुबह उसका शव लटकता मिला, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।

प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Noida News: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में पैरेंट्स, इमरजेंसी में बच्चों को भेजा गया घर Noida News: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में पैरेंट्स, इमरजेंसी में बच्चों को भेजा गया घर
Noida School Bomb Blast Threat: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच...
Chandauli News: चंदौली में बड़ा सड़क हादसा, महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं की बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत, दर्जनभर घायल
Prayagraj News: PM मोदी ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, मंत्रोच्चार के बीच किया स्नान-ध्यान
Sultanpur News: हाईवे किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप
Fatehpur News: नगर पालिका चौराहे पर सियार की दस्तक, घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.